झाँसी। आज सीपरी व्यापार महा समिति के सदस्यों ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी । वक्ताओं ने पुलवामा कांड की कड़ी निंदा करते हुए भारत सरकार से इस मामले में कड़ी पहल किए जाने की मांग की।
महासमिति के अध्यक्ष नीरज मल्होत्रा और विनोद अगवाल समेत अन्य पदाधिकारियों ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
संगठन के महामंत्री साले ग्राम राय और राकेश खुल्लर ने सरकार से शहीद परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की।
इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष संजय चड्ढा, राधेश्याम, सुरजीत भुसारी , मायाराम दुबे, आशू मित्तल, दिलबाग भुसारी नीरज अग्रवाल, बॉर्बी भुसारी आदि मौजूद रहे