झांसीः नगर को इस बार मेयर कुछ हटकर मिला है। नीति और नियम के साथ अपने अंदाज के लिये चर्चित हो रहे मेयर रामतीर्थ सिंघल जनता की सुविधाओ का ख्याल रखने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। रात हो या दिन। चैबीस घंटे की सेवा का वादा सिंघल की खूबी को दर्शा रहा है।
दरअसल, यह बात इसलिये निकल कर सामने आयी है, क्योकि मेयर रामतीर्थ सिंघल रात मे भी जनता की बात को सुनने से पीछे नहीं हट रहे।
वार्ड क्रमांक-47 मे मिनर्वा चैराहे पर खंभे पर लगी लाइट की खराबी की सूचना पर मेयर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस भी मौजूद थी। गश्त की जानकारी ली और अंधेरा दूर करने के निर्देश दिये।
नगरवासियो को इस बात का जानकारी होने के बाद खुशी का एहसास होगा कि उनका मेयर चिंता मे रात को भी नहीं सोता है। वैसे तो रामतीर्थ सहज और सरल हृदय के हैं। उनकी सेवाएं यदि इसी गति से जारी रही, तो यकीनन नगर को बहुत लाभ होने की संभावना है।
वैसे आपको बता दे कि मेयर ने पिछले दिनो एक पोस्ट डाली थी, जिसमे बताया गया था कि नगर को जल्द ही महिलाओ के लिये आधुनिक शौचालय की सौगात देने वाले है।