झांसीः दिल्ली लाइन पर एक सिर कटी लाश मिली। इससे हड़कंप मच गया। अभी यह साफ नहीं हो सका कि उसकी मौत कैसे हुयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में झांसी-दिल्ली रेल लाइन पर एक युवक की नग्न हालत में सिर कटी लाश मिली। जिसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। इसके बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आईटीआई के पास झांसी-दिल्ली रेल लाइन पर स्थानीय लोगों ने एक युवक की नग्न हालत में सिर कटी लाश देखी। यह देख इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। मौके पर पहुंचे लोगों ने मृतक की हरिश्चन्द्र उर्फ राजू 32 वर्षीय निवासी दतिया गेट बाहर पठौरिया के रुप में शिनाख्त की।
परिजनों के अनुसार मृतक टिकिया का ठेला लगाता था। वह विगत शाम अचानक बिना बताये कहीं चला गया। काफी देर तक जब वह घर में नजर नहीं आया तो उसकी खोजबीन की। तभी सुबह उन्हें इसकी जानकारी हुई कि झांसी-दिल्ली रेल मार्ग पर एक युवक की लाश मिली। उसकी हत्या हुई या फिर उसने आत्महत्या यह कह पाना मुश्किल होगा। पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।