झाँसी। झासी-ललितपुर हाईवे पर आज लोडर ओर डम्पर की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल बताये जा रहे है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रेमनगर थानान्तर्गत बिजौली में झांसी की ओर एक लोडर आ रही थी। जिसमें चार लोग सवार थे। इसी दौरान झांसी से ललितपुर की ओर जा रहे डम्पर से लोडर की टक्कर हो गई। जिससे लोडर गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गये। यह देख सम्बधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेजा। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम अब्दुल रफीक निवासी सिर्मरा भट्टा गांव बताया गया है। इसके साथ ही घायलों के नाम चिंटू, रामलाल और बृगभान बताये गये।