झांसीः विपक्षियो की साजिश से तंग आकर कुछ लोगो ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी। उन्हांेने आरोप लगाया कि उनके परिवार को झूठे मामले मे फंसाया जा रहा है।
एक महिला ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में अपने पुत्र को कुछ लोगों द्वारा हत्या के एक झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
एरच थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अहरौरा निवासी सावित्री देवी पत्नी सोनीलाल ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पुत्र मलखान को कुछ लोगों ने हत्या के एक झूठे मामले में फंसाकर उसके खिलाफ धारा 302 के तहत एरच थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
उस समय वह जनपद से बाहर था। महिला ने बताया कि विपक्षियों से उसके पुत्रका विवाद चलता है और 2-3 मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं। इस मुकदमों में विपक्षी उसके पुत्र से राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे थे।
उसके पुत्र मलखान ने इंकार कर दिया तो विपक्षियों ने उसे इस झूठे मामले में पुलिस से सांठगांठ कर फंसा दिया। उसने बताया कि मृतक अविवाहित था और उसके पास काफी जमीन-जायदाद है। इसलिए उसके परिजनों ने ही उसकी हत्या लालच में आकर कर दी और उसके पुत्र को फंसा दिया। महिला ने एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए न्याय की मांग की है।