झांसीः पिछले तीन माह से लापता पुत्री की तलाश मे भटक रहे परिजन आज एसएसपी की शरण मे पहुंचे। शिवसेना के संजीव तिवारी के नेतत्व मे ज्ञापन देकर पुत्री की तलाश की मांग की।
शिवसेना युवा प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख अंजुल पुरोहित के साथ पहुंचे परिजनो ने ज्ञापन मे बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित स्थित ग्राम बिजौली निवास निहाल सिंह राजपूत की सत्रह वर्षीय पुत्री गत तीन माह से लापता है। उसकी हर रिश्तेदारी व परिचितों में तलाश की, मगर कोई जानकारी नहीं मिली। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई, मगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
एफआईआर होने के बावजूद पुलिस तलाश नहीं कर रही, इससे परिजन अनहोनी की आशंका के चलते दहशत में हैं। शिवसेना नेता ने नाबालिग किशोरी का पता लगाए जाने की मांग की है।
