झांसी-सीट के विवाद मे कैसे यात्रियो ने एक दूसरे को पीटा

झांसीःसाबरमती एक्सप्रेस मे सीट पर बैठने को लेकर दो यात्रियो  के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि दोनो  ने एक दूसरे को धुन दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

कानपुर से होते हुए झांसी की ओर आने वाली सावरमती एक्सप्रेस के जनरल कोच में सीट को लेकर दो यात्रियों के बीच हाथापाई हो गई। जिसमें एक यात्री शराब के नशे में था। झांसी पहुंचकर उसे ट्रेन से उतार लिया और झांसी जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।

वाराणसी से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन क्रमांक 19168 साबरमती एक्सप्रेस के जनरल कोच में राजेश निवासी अम्बेडकर और प्रदीप गुप्ता निवासी उरई सफर कर रहे थे।

प्रदीप गुप्ता का आरोप है कि राजेश शराब के नशे में धुत था। रास्ते में राजेश ने उसके साथ अभद्रता की। जब उसने उसे रोका तो उनमें हाथापाई हो गई। झांसी पहुंचने पर प्रदीप ने जीआरपी की मदद से उक्त यात्री को उतार लिया और थाने ले आये। जहां माफी मांगने पर उसे छोड़ दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *