झांसी: हर वली ने कहा गरीब नवाज़ : सूफी अफराज

*जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज़ कॉन्फ्रेंस आस्ताना-ए- सरकार बांसा अपिया हुजूर में सम्पन्न*

*झांसी ।* मदरसा अल जामियातुल राज्जाकिया सोसायटी आस्ताना-ए- सरकार बांसा अपिया हुजूर महाराज सिंह नगर पुलिया नंबर 9 झांसी में सूफी अफराज हुसैन की जेरे निगरानी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिन्दू मुस्लिम की आस्था के प्रतीक ख्वाजा मोइन उद्दीन चिश्ती रहमत उल्लाह अलैह ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स मुबारक मौके पर छटी शरीफ का आयोजन किया गया। इस दौरान आस्ताने पर क़ुरआन ख्वानी, आयते करीमा पढ़कर फातिहा की और लंगर वितरण किया गया तथा अमन शांति, भाईचारे व देश की तरक्की की दुआ की। जिसमें सैकड़ों अकीदतमंद पर्दानशीन महिलाएं मौजूद रहे।

जश्ने ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ उर्स मुबारक मौके पर छटी शरीफ के दौरान सूफी अफराज हुसैन ने कहा ख्वाजा गरीब नवाज का सालाना उर्स आस्ताना सरकार बांसा अपिया हुजूर पर आयोजित किया गया। उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की जिंदगी और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला, जिन्होंने हमेशा गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की और इस्लाम का परचम बुलंद किया इसलिए हर वली ने कहा या गरीब नवाज़। इस दौरान मुफ्ती इमरान, मौलाना गुलाम गौस, मुफ्ती अहमद रज़ा, मौलाना दाऊद, कारी तनवीर, कारी इस्लाम, मौलाना रिजवान, मौलाना अजीज, मौलाना हाशिम, हाफिज शफीक, हाफिज सलीम, मौलाना सिद्दीक, हाफिज रफी, हाफिज रिहान ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान शहजादे सूफी आफरीन, आदिल सिद्दीकी, अलीम अहमद, बशारत अली, सुल्तान, नसीम हाजी वहीद, नहीद, बाबी शहंशाह, नौसे, करामत, नसरूदीन, इसराईल, अनवर वाटे, नियाज, नाजिम अंसारी, अनीस भूरे पार्षद, मो इसरार मौजूद रहे। जेरे निजामत (संचालन) कारी जमील ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *