झांसीः थाना बड़ागांव इलाके मे रहने वाले एक होमगार्ड के बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होमगार्ड सुरेश का पुत्र राकेश परिवार मे अकेला था। पिता सुरेश खेत पर काम के लिये गये हुये थे।
जब वो वापस आये, तो कमरा बंद देखा। आहट ना होने पर उन्हांेने दरवाजा खटखटाया। अंदर राकेश का शव फंदे पर लटका था।
इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लटकते शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया। मृतक ने आत्महत्या क्यों की इसका समाचार लिखे जाने तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये कार्रवाही शुरु कर दी है।
