झांसी। टीम योगी जी समर्थक मंच के अध्यक्ष आलोक कुमार झा ने पहलगाम में अपनी जान गंवाने वाले हिन्दुस्तानियों को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर सभी ने संकल्प लिया कि अब और नहीं सहा जाएगा।
निहत्थे लोगों पर उनका धर्म पूछ कर उन पर गोलियां चलाने का काम निन्दनीय है। ऐसे आतंकियों को चिन्हित कर उन्हें जब तक समाप्त नहीं किया जाता कोई चैन की सांस न ले सकेगा।
आतंकियों को पनाह देने वाले व उनको इसकी ट्रेनिंग देने वाले भी बक्शे नहीं जाने चाहिए , पाकिस्तान सदैव आतंकियों की फैक्टरी रहा है, अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को भीतर घुसकर उस पर वार किया जाए, भारतीय सेना सक्षम है अब पाकिस्तान को सबक सिखाया ही जाना चाहिए ये विचार आज जन समुदाय के भी हैं।।
