*ट्रंप की 100% टैरिफ की धमकी के बाद कनाडा के PM कार्नी ने ‘बाय कैनेडियन’ पर दिया जोर*
ट्रंप ने कनाडा के पीएम को ‘गवर्नर’ कहते हुए धमकी दी अगर वह चीन के साथ व्यापार बढ़ाते हैं तो 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.
* *’हमारी इकॉनमी को विदेश से खतरा है. कनाडा के लोगों ने एक चॉइस बनाई है. उस पर फोकस करना जिसे हम कंट्रोल कर सकते हैं. दूसरे देश क्या करते हैं, इस पर हमारा कंट्रोल नहीं है. हम अपने सबसे अच्छे कस्टमर खुद बन सकते हैं. हम कैनेडियन खरीदेंगे. हम कैनेडियन बनाएंगे. हम सब मिलकर और मजबूत बनाएंगे.’*
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कनाडा के लोगों से देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक आर्थिक खतरों से बचाने के लिए ‘बाय कैनेडियन’ के सिद्धांत पर जोर दिया.
* उन्होंने अपने देश के नागरिकों से स्वदेशी चीजों को खरीदने का आह्वान किया है.
* यह कदम इंटरनेशनल ट्रेड पर बहुत ज़्यादा निर्भर रहने के बजाय लोकल बिजनेस पर ध्यान देने की ओर बदलाव का संकेत देता है.
*यह बात ट्रंप के कनाडा पर पहले के हमले के बाद आई है, जिसमें उन्होंने ओटावा पर ग्रीनलैंड पर उनके प्रस्तावित गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम का विरोध करने और साथ ही चीन के साथ आर्थिक जुड़ाव बढ़ाने का आरोप लगाया था.*
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
ट्रंप की 100% टैरिफ की धमकी के बाद कनाडा के PM कार्नी ने ‘बाय कैनेडियन’ पर दिया जोर
