अनूपपुर (मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे ) मई 2023/ जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से स्वीकृत निर्माण कार्यों की कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने समीक्षा करते हुए निर्माण विभागों को कार्यों के पूर्णता के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की कार्यवार समीक्षा की तथा कार्यों की पूर्णता के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। समीक्षा के दौरान खेल मैदानों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर लाभान्वित करने तथा विभागों द्वारा स्वीकृत कार्यों के पूर्णता का प्रमाण पत्र जिला पंचायत कार्यालय में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा डीएमएफ के अंतर्गत बिजुरी में स्वीकृत चिलिंग प्लांट कार्य को आगामी सप्ताह में पूर्ण करते हुए क्रियान्वित कराए जाने के निर्देश दिए गए।
डीएमएफ अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की कलेक्टर ने समीक्षा कर कार्य पूर्णता संबंधी दिए निर्देश
