*यूपी से इस वक़्त की बड़ी खबर-*
डीजीपी विजय कुमार डीजी विजिलेंस बनाये गये। कार्यवाहक DGP पद से भी हटे विजय कुमार. फ़िलहाल कार्यवाहक DGP के तौर पर अभी किसी की तैनाती नहीं हुई है.
*उत्तर प्रदेश-*
DG विजय कुमार को DG विजिलेंस की पक्की पोस्टिंग दी गई,DGP का चार्ज अतिरिक्त प्रभार के रूप में रहेगा,DG-CBCID का पद भरने के बाद शासन ने लिया फ़ैसला !!
दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अपूर्व अग्रवाल के यूपी सरकार ने अपना अपर महाधिवक्ता बनाया है। सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के मामलों की पैरवी के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है।
➡लखनऊ- यूपी ATS ने छत्तीसगढ़ से संदिग्ध आतंकी को पकड़ा, अब्दुल्ला अर्सलान और माजबिन से मिली थी जानकारी, एटीएस ने वजीहउद्दीन को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया , मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला है वजीहउद्दीन, छत्तीसगढ़ से रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा वजीहउद्दीन,अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से PHD कर चुका वजीहउद्दीन ,अलीगढ़ में ही निजी कोचिंग में पढ़ा रहा था वजीहउद्दीन ,AMU के वर्तमान,पूर्व छात्रों के संगठन से जुड़ा है वजीहउद्दीन ,अर्सलान,तारिक की गिरफ्तारी के बाद भागा था वजीहउद्दीन , संगठन के कुछ सदस्य देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त .
➡लखनऊ- अयोध्या कैबिनेट पर बोले सपा नेता फखरुल हसन चंद,कैबिनेट से जनता को राहत क्या मिलने जा रही है-हसन,क्या दूध दही पर टैक्स कम होने जा रहा है- हसन चंद,महंगाई से छुटकारा मिलने जा रहा है क्या- हसन चंद,कैबिनेट की बैठक से जनता को क्या मिलने जा रहा,इससे जनता का इससे कोई सरोकार नहीं है- हसन चंद.
➡लखनऊ- ऊर्जा नगर विकास मंत्री ए के शर्मा का बयान,’भारत सरकार के मंत्री ने हमारे विभाग की तारीफ की’,सभी लोगों के लिए एक अच्छा क़दम है- एके शर्मा,’विद्युत विभाग घाटे में 10 प्रतिशत की कमी आयी’,लगभग 8500 करोड़ रुपये का फ़ायदा हुआ है-एके शर्मा,’अयोध्या की तस्वीर को बदलने का काम कर रहे हैं’.
➡मऊ- मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी ने किया सरेंडर, छोटे बेटे उमर अंसारी ने कोर्ट में किया सरेंडर ,आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चल रहा था फरार ,कोर्ट ने उमक के खिलाफ जारी किया था NBW ,आज MP/MLA कोर्ट में गुपचुप तरीके से किया सरेंडर , काफी समय से पुलिस कर रही थी उमर अंसारी की तलाश ,जानकारी होने पर कोर्ट में काफी संख्या पहुंची पुलिस , अब्बास अंसारी सहित अन्य कई लोगों पर दर्ज है मुकदमा
➡आगरा- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,खबर चलते ही सीपी ने लिया संज्ञान,कार सवार युवकों की गिरफ्तारी के आदेश ,पुलिस स्कॉर्पियो सवारों को ढूंढने में लगी,लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रील बना रहे थे युवक,पुलिस का स्टीकर लगी कार से बनाई थी रील,गाडियां खड़ी कर रोड को भी किया था ब्लॉक,थाना फतेहाबाद,थाना डोकी पुलिस ढूंढने में लगी.
➡गाजियाबाद- डॉक्टर कुमार विश्वास की गाड़ी में टक्कर मारी, कुमार विश्वास ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी, कुमार विश्वास की गाड़ी पर हमले की कोशिश,घटना के वक्त गाड़ी में थे कुमार विश्वास। , गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके का मामला, कुमार विश्वास को केंद्र से CRPF सिक्योरिटी मिली है, पुलिस को घटना की सूचना भेजी गई, कुमार विश्वास सुरक्षित हैं और अलीगढ़ रवाना.
➡लखीमपुर- दो बच्चों के अपहरण करने के मामला,मामले में मुख्य अपहरणकर्ता की तलाश जारी,अपहरण मामले में साथी अभियुक्त हुआ गिरफ्तार,फिरौती के इरादे से बच्चों का अपहरण किया गया,मुख्य अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई,एसपी ने परिजनों से मिलकर कार्रवाई का भरोसा दिया,उचौलिया इलाके में अपहरण से दहशत का माहौल.
➡कौशाम्बी- दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के साथ मारपीट,ट्रेन से उतरते समय स्थानीय यात्रियों से कहासुनी,मामूली कहासुनी में दबंगों ने जमकर की मारपीट,बेखौफ दबंगों ने महिलाओं को भी जमकर पीटा,जीआरपी पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं को पीटा,बनारस से शीतला धाम दर्शन करने आए थे श्रद्धालु,पीड़ित श्रद्धालुओं का सिराथू CHC में चल रहा इलाज,थाना सैनी के सिराथू रेलवे स्टेशन का मामला.
➡बागपत- बागपत पहुंचे आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी का बयान,राजस्थान में हमने कांग्रेस के साथ समझौता किया-जयंत,‘सरकार ने अच्छे काम किए, इसलिए दोबारा बनेगी सरकार’,MP को लेकर अखिलेश की गठबंधन से नाराजगी जायज-जयंत,मध्यप्रदेश में समाजवादी पार्टी का अपना अस्तित्व है- जयंत.
➡देहरादून- तीर्थ यात्रियों के उत्साह ने बना दिया नया इतिहास,पहली बार तीर्थयात्रियों की संख्या 55 लाख के पार,सुरक्षित चारधाम हमारा प्रण, हमारा लक्ष्य- सीएम,चारधाम यात्रा में इस साल रिकॉर्ड तीर्थयात्री पहुंचे,7 नवंबर तक तीर्थयात्रियों की संख्या 55 लाख पहुंची.
➡संभल- बिहार के सीएम नीतीश कुमार का विवादित बयान, मंत्री गुलाब देवी सीएम नीतीश के बयान पर भड़की, महिलाओ के लिए की गई अभद्र टिप्पणी पर बोली , सीएम नीतीश कुमार का बयान शर्मनाक- गुलाब देव, CM नीतिश ने महिलाओं का अपमान किया– गुलाब देवी
➡दिल्ली- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अयोध्या दौरा रद्द,राष्ट्रपति अयोध्या दीपोत्सव में नहीं होंगी शामिल,यूपी सरकार ने दीपोत्सव के लिए आमंत्रित किया था,व्यस्तता के कारण अयोध्या नहीं जाएंगी राष्ट्रपति,11 नवंबर को अयोध्या में होगा दीपोत्सव कार्यक्रम,राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दीपोत्सव में होंगी शामिल,सीएम योगी आदित्यनाथ भी दीपोत्सव में होंगे शामिल.
➡दिल्ली- दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान,मैं केंद्र से लगातार अपील कर रहा हूं-गोपाल राय,वायु प्रदूषण पर मिलकर काम करना चाहिये-गोपाल,’दिल्ली में GRAP के नियमों को लागू कर रहे हैं’,पास के राज्यों में पटाखों पर प्रतिबंध लगे-गोपाल,’बीजेपी बयान देकर प्रदूषण को नियंत्रित करना चाहती है’.
➡एमपी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,पीएम के नेतृत्व में भारत का सम्मान बढ़ा-सीएम,’अब भारत के अंदर कोई घुसपैठ नहीं कर सकता’,पीएम के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा-सीएम,हर गरीब को योजनाओं का लाभ मिल रहा-सीएम,बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा-सीएम,एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास-सीएम,देश में सबसे तेज विकास कर रहा मध्य प्रदेश-सीएम,भाजपा की डबल इंजन की सरकार आवास दे रही-सीएम,अब हर गरीब को सिर ढकने के लिए छत दिया-सीएम.
➡मथुरा- आईजी आगरा दीपक कुमार ने की प्रेसवार्ता,प्रेस वार्ता में एसएसपी, एसएसपी भी मौजूद रहे , हत्या करने आये 11 सुपारी किलर बदमाश अरेस्ट, वृंदावन में महंत की हत्या करने आये थे बदमाश , 4 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन कर आरोपियों को पकड़ा, पुलिस टीम को आईजी ने दिया 50 हजार का रिवॉर्ड, 3 तमंचा,18 कारतूस, कार, अन्य उपकरण बरामद.
➡मध्यप्रदेश- एमपी के रण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस ही देश की सबसे बड़ी समस्या- सीएम, रायसेन के उदयपुरा में सीएम योगी की जनसभा,रामजन्मभूमि का विवाद सुलझाया गया-सीएम , इसके लिए 500 साल से युद्ध चल रहे थे-सीएम, कांग्रेस ने हमेशा राममंदिर का विरोध किया-CM,अब हर घर बिजली कनेक्शन- सीएम योगी ,भ्रष्टाचार, अराजकता कांग्रेस की देन- सीएम , आतंकवाद की समस्या का BJP ने समाधान किया-CM
—————————————————————————————–