Headlines

डॉ० संदीप की अध्यक्षता में मंशानाथ महादेव मंदिर पर कुश्ती प्रतियोगिता हुई

झाँसी। जनपद के ग्राम सैयर स्थित प्राचीन मंशा नाथ महादेव मंदिर पर सावन तीज के पावन पर्व के अवसर पर सैकड़ो वर्षों से चली आ रही परंपरा मेला कुश्ती/दंगल प्रतियोगिता जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। दंगल प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, आर.पी निरंजन, बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा उपस्थित रहे। दंगल की मुख्य कुश्ती झाँसी के शिवम यादव और प्रयागराज के आकाश यादव के बीच हुई जिसमें शिवम यादव ने आकाश को चारों खाने चित्त किया। अन्य कुश्ती प्रतियोगिता में नैतिक सैयर ने विकास महाराज को हराया, वहीं बिजली पहलवान और जतिन के बीच बराबरी कुश्ती पर छुटी। ग्वालियर के प्रभात भोला और भिंड के श्याम जी के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा आयोजन कर्ता के रूप में सैयर के ग्राम प्रधान राजकुमार यादव उपस्थित रहे और संचालन मेहरबान सिंह यादव ने किया। निर्णायक की भूमिका चंद्र प्रकाश राम व नंदराम पहलवान सैयर ने निभाई। इस मौके पर पूर्व प्रधान कामता प्रसाद, सुरेश यादव, जाहर सिंह, राजू प्रजापति, रविंद्र यादव पूर्व पार्षद, राजकुमार राय, श्रीराम राय, रिंकू वंशकार, दीपक यादव, बालजी पहलवान, संजय राय, मोहसिन खान, भूपेंद्र यादव, पंकज, कपिल, मनोज, अज्जू, संदीप नामदेव महेंद्र राकवार, अनुज प्रताप सिंह, मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *