Headlines

डॉ० संदीप के आतिथ्य में श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन हुआ संपन्न

झाँसी। कमल श्याम दीवाना मंडल के तत्वाधान में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य श्याम संकीर्तन का आयोजन बस स्टैंड के समीप स्थित कुंज वाटिका में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान साहू समाज के जिला उपाध्यक्ष विकास साहू एवं उनकी पत्नी रेखा साहू व कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अमित परिहार रहे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी उपस्थित रहे। डॉ० संदीप के आगमन पर माला व पट्टिका पहनाकर उनका स्वागत किया गया तथा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। तत्पश्चात डॉ० संदीप ने खाटू श्याम की आरती लेकर यज्ञ कुंड में पूर्णाहुति भी दी। कार्यक्रम में पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा, छप्पन भोग, दिव्य-ज्योत, अलौकिक श्रृंगार इसका मुख्य आकर्षण रहे श्याम संकीर्तन में जनपद और आसपास के क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे। ट्विंकल शर्मा, कृतिका मालवीय, गुलशन पुजारी और श्याम म्यूजिकल ग्रुप के भजन गायन में मंत्र मुग्ध होकर सारे भक्तगण झूमते और नाचते दिखे। मंच का संचालन स्वतंत्र साहू ने किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अभय अग्रवाल (सोनू), रविन्द्र साहू तालबेहट, धमेन्द्र साहू, देवेन्द्र सोनी(संरक्षक), सुरेश दाऊ(अध्यक्ष), आशीष साहू(कोषाध्यक्ष), सचिन साहू (प्रचार/महामंत्री), स्वतंत्र साहू(सचिव) का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर- सुनील यादव, मनोज साहू, नरेश बब्बा चिरगांव, संजय पटवारी, कमलेश साहू खाती बाबा, रिंकू परिहार, मनीष साहू राधे हॉस्पिटल, मुकेश कुशवाहा, अनिल पस्तोर, मनोज सोनी, सचिन सिंह, जयंत यादव, दीपक तिवारी, अरविंद यादव, ऋषभ यादव, रितेश साहू, अनुराग साहू, करण केसरिया, संजीव साहू, नीरज महाराज, अमित अवस्थी, धर्मेंद्र कुशवाहा, आकाश यादव, मुकेश साहू, रोहित नायक, आशु अग्रवाल, रामपाल मोदी, विवेक साहू, राजकिशोर राठौर, जितेंद्र साहू, अंकित अग्रवाल, राजेश राठौर, संजय यादव, दौलत सिंह, भवानी सिंह, विशाल यादव, मनीष व्यास, दीपक साहू, आकाश साहू, परशुराम साहू, इंद्रपाल सिंह, कोमल प्रधान, रोहित सोनी, राहुल शर्मा, श्याम सुंदर, जीतू यादव, प्रिंस राज, रविंद्र माहौर, मधु मदन अग्रवाल
संघर्ष सेवा समिति से- संदीप नामदेव, महेंद्र रायकवार, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *