तंग आकर पिता ने की शराबी बेटे की गर्दन काटकर हत्या, रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा

इटावा। जनपद के ऊसराहार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गांव कटैला में शराबी बेटे की अभद्रता और उदण्डता से तंग आकर पिता ने की अपने इकलौते पुत्र की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या।
हमेशा शराब के नशे में धुत रहने वाला बेटा आए दिन अपने पिता और पत्नी व बच्चों की करता रहता था पिटाई और पिता पर जमीन बेचने का बनाता था दबाब। बेटे द्वारा रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर पिता ने बीती रात पुत्र को कुल्हाड़ी से उस समय काट डाला जब शराब के लिए पैसे न मिलने पर बेटा राहुल अपने ही दो वर्षीय मासूम को मारने की कोशिश कर रहा था इससे पहले कि राहुल अपने मासूम को मार डालता उसके पहले पिता ने अपने बेटे राहुल को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला और खून से सने अपने कपड़े एक कुआं में छुपा दिए,पुलिस ने मौके से पिता को गिरफ्तार कर लिया है हत्या में प्रयुक्त की गई कुल्हाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
ऊसराहार थाना क्षेत्र के गांव कटैला निवासी राहुल शाक्य 30 वर्ष पुत्र लक्ष्मी नारायण शाक्य की बीती रात उसके घर में हत्या कर दी गई।बताया गया है रात में राहुल की अपनी पत्नी और पिता से काफी लड़ाई हुई।सुबह सब कुछ सामन्य था लेकिन लोगों को राहुल कहीं नजर नहीं आया ग्रामीणों को शंका हुई तो पड़ोस में रहने वाले लोगों पुलिस थाना को सूचना दी,थानाध्यक्ष जब मौके पर गांव पहुंचे और एक घर के अंदर जाकर देखा तो दंग रह गए, एक चारपाई पर राहुल का शव पड़ा हुआ था उसके गर्दन और चेहरे पर धारधार हथियार से बार किया गया था,जब राहुल के पिता लक्ष्मी नारायण से थानाध्यक्ष ने पूछताछ की तो घटना को नकारते हुए पिता ने बताया वह रात में घर पर ही नहीं था सुबह जब वह घर पहुंचा तो राहुल मरा हुआ पड़ा था।थानाध्यक्ष को पिता लक्ष्मीनारायण की बात पर यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने उसे हिरासत में ले लिया और आसपास खोजबीन शुरू की तो कुछ ही देर में घटना का राज उस समय खुलने लगा जब मकान के समीप एक तीस फिट गहरे कुएं में खून से लथपथ लक्ष्मीनारायण के कपड़े पुलिस ने बरामद कर लिए जिसके बाद लक्ष्मी नारायण ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
इस घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा भी क्षेत्राधिकारी भरथना विवेक जावला और फोरेंसिक तथा डॉग स्काव्याड की टीम के साथ उपरोक्त गांव पहुचे। उसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।थानाध्यक्ष ने पिता लक्ष्मी नारायण की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
जब थानाध्यक्ष ने पिता लक्ष्मी नारायण के कपड़े कुएं से बरामद किए उसके बाद लक्ष्मी नारायण ने पूरी घटना को तोते की तरह रटते हुए खोल दिया,पिता ने बताया कि बेटे राहुल के तीन बच्चे हैं परिवार में मात्र ढाई बीघा जमीन है राहुल काफी समय से शराब पीने का आदी हो गया था कोई काम न करने के बाद रोज घर पर शराब के लिए पैसे मांगता था पैसे न मिलने पर वह अपनी पत्नी ब बच्चों की पिटाई करता था मजबूरन वह शराब के लिए राहुल को पैसे देते थे इसके बाद भी राहुल उन पर ढाई बीघा जमीन बेचने के लिए दबाव बनाता था,पिता ने बताया पूरे परिवार को पालने के लिए उसके पास ढाई बीघा जमीन ही सहारा थी लेकिन इस बात को उसका शराबी बेटा मानने को तैयार नहीं होता था।सोमवार को राहुल ने दिन के समय घर पर लड़ाई की और शराब के लिए पैसे लिए और शराब पीकर रात को फिर वह मकान की छत पर अपनी पत्नी को पीटने लगा तो वह बचाने पहुंच गए लेकिन राहुल ने उन्हें (पिता को) धकिया दिया और नशे में गुस्से से तमतमाते हुए राहुल पिता से सुबह ही जमीन बेचने के लिए कहने लगा जब पिता ने ऐसा करने से मना किया तो वह (राहुल) अपने दो वर्षीय मासूम की गर्दन पर लात रखकर उसे मारने की कोशिश करने लगा यह दृश्य देख पिता की रूह कांप गई और उन्होंने कुल्हाड़ी उठाकर राहुल की गर्दन और चेहरे पर बार कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई।थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया राहुल शराबी का आदी था आए दिन पैसों के लिए घर वालों की मारपीट करता था बीती रात भी लगभग ग्यारह बजे आपस मे झगड़ा हुआ था। पिता लक्ष्मी नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है।
– रिपोर्ट, अजय कुमार सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *