तीन चरण मे होगे यूपी के निकाय चुनाव

लखनउ 27 अक्टूबरः यूपी के निकाय चुनाव का आज एलान कर दिया गया। तीन चरण मे  होने वाले चुनाव के लिये पूरी तैयारी कर ली गयी है। चुनाव आयुक्त ने प्रेस को जानकारी दी है।

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव तीन चरण में होगा. पहले चरण की वोटिंग 22 नवंबर, दूसरा 26 नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग 29 नवंबर को होगी. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है.

यूपी के राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने शुक्रवार को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 की अधिसूचना जारी की. 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद, 438 नगर पंचायत में चुनाव कराया जाएगा. कुल मतदाताओं की संख्या 3.32 करोड़ है. जिनमें 53.5 फीसदी पुरुष और 46.5 फीसदी महिलाएं हैं.

अब नगर निगम से जुड़े सभी राजस्व, गृह और नगर विकास के विभागों में नियुक्ति और ट्रान्सफर पर प्रतिबंध रहेगा. चुनाव तक सभी डीएम और एसएसपी अपने जिले को नहीं छोड़ सकेंगे. आयोग की पूर्व अनुमति से ही डीएम और एसएसपी ऐसा कर सकते हैं.

प्रत्याशी चुनाव के खर्च में हुई बढ़ोतरी

कानपुर और लखनऊ के मेयर 25 लाख खर्च कर सकते हैं. इसके अलावा मेयर 20 लाख खर्च कर सकते हैं. अभी तक साढ़े 12 लाखरुपये खर्च कर सकते थे. वहीं पार्षद 2 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं. अभी तक ये 1 लाख रुपये खर्च कर सकते थे. नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब 8 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं. इससे पहले सिर्फ 4 लाख रुपये ही खर्च कर सकते थे. सभी प्रत्याशियों को अपना खर्च देना होगा. जिले के जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित होगी.

इस बार 16 सीटों के लिए मेयर का चुनाव

यूपी में इस बार 16 सीटों के लिए मेयर का चुनाव हो रहा है. आगरा, इलाहाबाद, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी और फैजाबाद की सीटों को अनारक्षित रखा गया है. वहीं फिरोजाबाद, बनारस, सहारनपुर और गोरखपुर की मेयर सीट ओबीसी के लिए आरक्षित की गई है. मेरठ की सीट एससी महिला के लिए रखी गई है. इस बार चार निगमों में पहली बार मेयर का चुनाव हो रहा है. इनमें सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा और फैजाबाद नगर निगम शामिल हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *