मऊरानीपुर –झाँसी 26 /10/2017 गुरुवार को सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से बल्लबगढ़ जा रहे भानु प्रताप उर्फ (कल्लू) हरपालपुर या मऊरानीपुर स्टेशन पर उतर गए।
जी आर पी कांस्टेबल राघवेन्द्र ने जानकारी देकर बताया कि परिजनों ने थाना जी आर पी महोबा में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराने के बाद भी उनके परिजनों ने हार नहीं मानी है। आज तीसरे दिन भी परिजन हरपालपुर और मऊरानीपुर रेल्वे स्टेशन पर भानू के लौट आने का इन्तेजार कर रहे हैं।
गुरुवार की शाम को भानु प्रताप उर्फ (कल्लू)पुत्र फूल सिंह भदौरिया ग्राम व पोस्ट जैतपुर जमुनापार थाना पछोवाँ गाँव ब्लॉक बड़पुरा तहसील व जिला इटावा पिन कोड 206131 के निवासी हैं।जिनकी उम्र लगभग 38 वर्ष कद 5 फुट 2 इंच रंग गेहुँआ है। जो काले रंग का पेंट हल्के आसमानी कलर की शर्ट पहने हुए हैं।सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से बल्लभगढ़ जा रहे थे। जिनका मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण यात्रियों के बताए अनुसार वह हरपालपुर या मऊरानीपुर रेल्वे स्टेशन पर पानी पीने के लिए उतरे ट्रेन चल जाने की वजह से बैठ नहीं सके। जब घरवालों को ज्ञात हुआ तो उनकी खोज की गई किन्तु असफलता मिली
उन्होंने जी आर पी थाना महोबा में सूचना दर्ज कराई । आज भी घरवाले तलाश कर रहे हैं। जी आर पी सिपाही राघवेंद्र ने बताया कि घरवाले अभी भी रुके हुए हैं। साथ ही सभी जगह पम्पलेट लगाये गए हैं। जिन पर सम्पर्क सूत्र मो नंबर अंकित निम्न हैं-8585952815-8279542811- 8765038130-8127914849 जनकारी होने पर सूचना दें।