झांसीः वार्ड क्रमांक-12 स्कूलपुरा, प्रेमनगर, नगरा से सभासद के प्रत्याशी रविन्द्र कुमार उर्फ लवली पूरे इलाके मे लोकप्रिय हैं। पिछले कई सालांे से समाजसेवा का काम कर रहे रविन्द्र का कहना है कि वो वार्ड की हर समस्या का समाधान करेगे।
उन्हे हर वर्ग से सहयोग मिल रहा है।