पीलीभीत – दिलफेंक थाना प्रभारी का दिल विवाहिता पर आ गया-
विवाहिता की सुंदरता पर फ़िदा हुए थाना प्रभारी, पीलीभीत ने प्यार का इज़हार करने में देर नहीं लगाई –
थाना प्रभारी साहब ने प्यार का इज़हार करते हुए अपने दिल की बात विवाहिता को बताई , तो यह बात सुनकर महिला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया –
जब मामला नहीं जमा तो थाना प्रभारी साहब ने महिला को फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी दी, और कहा कि तुम सिर्फ मेरी हो, किसी ओर की हो नही सकती –
इसी के साथ साथ थाना प्रभारी पीलीभीत साहब ने महिला संग अश्लील बाते भी शुरू कर दी –
महिला ने अपना दुखड़ा एसएसपी को सुनाया –
ऑडियो क्लिप भी कप्तान साहब को सौंपी गई, जिसके बाद संबंधित प्रभारी के खिलाफ़ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर उसको सस्पेंड कर दिया गया है –