दिल्ली घुट रही, झांसी ले रहा खुली सांस

झाँसी | राजधानी दिल्ली एनसीआर जहां बेहद गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है, वही झांसी जिले के लोग प्रदेश में सबसे शुद्ध हवा के साथ रात की सांस ले रहे हैं| कोहरा छटने से बुधवार को यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक सिर्फ 47 दर्ज किया गया | जाहिर की झांसी की हवा न केवल उत्तर प्रदेश में सबसे बेहतर है बल्कि यह दिल्ली एनसीआर के मुकाबले कहीं ज्यादा साफ और सुरक्षित श्रेणी में है|
इसे सब्जियों के अनुसार कम औद्योगिक दबाव, सीमित ट्रैफिक, खुला भू भोग और हरित क्षेत्र की मौजूदगी झांसी की साफ हवा का प्रमुख कारण है | हालांकि उत्तर प्रदेश में नोएडा, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समिति कई जिले इन दोनों भयानक वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *