New Delhi.दिल्ली के शाहाबाद डेयरी इलाके में भयावह अपराध।
नाबालिग साक्षी को सरेआम चाकुओं से गोद डाला गया।
दिल्ली में किशोरी की चाकू मारकर निर्मम हत्या, युवक ने किशोरी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया,हत्यारोपी साहिल से लड़की की कहासुनी हुई थी,चाकू से 40 वार करने के बाद सिर पत्थर से कुचला,हत्या के समय लोग मूकदर्शक बनकर तमाशा देखते रहे,पुलिस ने मामले में हत्या की धारा में केस दर्ज किया,अभी तक आरोपी युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है,बाहरी दिल्ली के कंझावला में शाहाबाद डेयरी में हत्या.
मैंने इतना डराने वाला केस कभी नहीं देखा। दिल्ली महिलाओं और बच्चियों के लिए बहुत ही असुरक्षित और असंवेदनशील है।…जिस दिन इस देश की पुलिस व्यवस्था सुधर जाएगी उस दिन किसी की हिम्मत नहीं होगी कि किसी भी महिला या बच्ची के खिलाफ कुछ भी कर जाए, आज जो हो रहा है वे पूरी तरह से कानून व्यवस्था की असफलता को दर्शाता है: एक 16 वर्षीय लड़की की चाकू मारकर हत्या के मामले पर DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल।
उधर पुलिस ने आरोपी शाहिल को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया है।
