नई दिल्ली 11 सितम्बरः यूपी के शिक्षा मित्तरो ने आज दिल्ली के जंतरमंतर पर प्रदर्शन किया। उन्हांेने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगो को नहीं माना गया, तो वो आमरण अनशन करेगे। फिलहाल उनका दिल्ली मे 14 सितम्बर तक प्रदर्शन चलेगा। हजारो की संख्या मे शिक्षामित्र यहां पहुंचे हैं।
प्रदेश मे शिक्षा मित्र की नौकरी को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद उन्हे बाहर कर दिया गया है। शिक्षा मित्र वेलफेयर असोसियेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र शाही के अनुसार 50 हजार से ज्यादा शिक्षा मित्र दिल्ली पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा मित्त्रों का समायोजन रद कर दिया गया है। उन्हे टीइटी परीक्षा पास करने को कहा गया है।
शिक्षा मित्र आदेश का विरोध करते हुये प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार अध्यादेश के जरिये उनका समायोजन सुनिश्चित करे। हालंाकि प्रदेश सरकार ने उन्हे दस हजार रूपया मानदेय देने की तैयारी कर ली है।
शिक्षा मित्रों का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगो को नहीं मानती है, तो यह अनशन अनिश्चितकालीन हो जाएगा। अब देखना यह है कि सरकार शिक्षा मित्रों के लिये क्या रास्ता निकालती है।