चैन्नई 25 जनवरीः पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध एक टैक्सी डाइवर ने मिटटी का तेल छिड़कर बीच सड़क पर आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक का नाम मणिकंदन है और वो तिरूनेवली जिला का रहने वाला बताया जा रहा है।
बुधवार सुबह मणिकंदन अपनी कार से ओल्ड महाबलीपुरम रोड से गुजर रहा था। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाहियों ने उसे रोक लिया। पुलिस ने बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने के कारण जुर्माना लगा दिया।
हालांकि मणिकंदन ने जुर्माना तो भर दिया लेकिन उसकी पुलिसकर्मियों के साथ बहस हो गई। जिसके बाद वह पुलिस वालों के साथ हो रही बहस को कैमरे से रिकॉर्ड करने लगा। यह देख पुलिसवाले भड़क गए और उन्होंने मणिकंदन की पिटाई कर दी।
मारपीट के बाद ड्राइवर वहा से चला गया कुछ देर बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ वापस लौटा और सड़क पर हंगामा करने लगा। इस दौरान उसे लड़क पर चल रहे ट्रैफिक को भी रोक दिया। इसके बाद मणिकंदन ने अपने उपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा ली।
आनन-फानन में किसी तरह आग बुझाई गई और मणिकंदन को किलपौक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल ले जाया गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।