*दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान से मिलेंगे पीएम मोदी, हाजी हसनल बोलक्या की संपत्ति अकूत, ब्रुनेई देश की जनसंख्या केवल 4 लाख 82 हजार*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 सितंबर को ईस्ट एशिया देश ब्रुनेई के दौरे पर रवाना हो गए है। किसी भी भारतीय पीएम का यह पहला ब्रुनेई दौरा है। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों को 40 साल पूरे हो चुके हैं।
ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलक्या ने पीएम मोदी को उनके देश आने का निमंत्रण दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्र में संबंधों को बढ़ाना है।
बोलक्या ब्रुनेई के 29वें सुल्तान हैं। यही नहीं 1984 में अंग्रेजों के जाने के बाद से वह देश के प्रधानमंत्री पद को भी संभाल रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रुनेई एक बेहद छोटा सा देश है, जिसकी जनसंख्या *मात्र 4 लाख 82 हजार* है, लेकिन राजा के महल के अंदर जाने का अधिकार कुछ चुनिंदा लोगों को ही होता है।