अनूपपुर (मध्यप्रदेश राजेश शिवहरे) केंद्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री एवं सरगुजा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सौजन्य भेंट कर छत्तीसगढ़ के हित में रेल सुविधाओं की बढ़ोतरी के लिए क्षेत्र वासियों से प्राप्त मांगों को उनके समक्ष रखी।जिस पर रेल मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया कि रेल मंत्रालय इस दिशा में कार्यरत है और जल्द से जल्द सारी मांगे मूर्त रूप में सामने आ जाएगी।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह द्वारा पत्र में लेख किया गया कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं आपके कुशल नेतृत्व में रेलवे मंत्रालय ने पूरे देश के संचार,आवागमन एवं परिवहन क्षेत्र में अभूतपूर्व बदलाव लाने का कार्य किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश भी प्रभावशील तरीके से लाभान्वित हुआ है।सुविधाओं के प्रसार एवं गुणवत्ता बढ़ने से लोगों की अपेक्षाएं एवं आकांक्षाएं और भी बढ़ी हैं।फलस्वरूप सुविधाओं के विस्तार हेतु जन सामान्य की काफी अपेक्षाएं हैं।क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं अपेक्षाओं से मैं लगातार आपको अवगत भी कराती रहती हूँ।तथापि निम्न मांगों को आपको पुनः स्मरण कराते हुए शीघ्रातिशीघ्र विचार एवं उनके पूर्ति हेतु पुनः निवेदन करती हूँ।
अम्बिकापुर नई दिल्ली ट्रेन 04043 जो पिछले वर्ष प्रारंभ की गई थी को सप्ताह में कम से कम दो बार चलायी जाए।अम्बिकापुर-दुर्ग-अम्बिकापुर ट्रेन नंबर 18242/18241) ट्रेन को नागपुर तक चलायी जाए तथा एक ट्रेन प्रातः काल भी चलायी जाए।कोरबा से अम्बिकापुर रेल लाइन स्थापित करते हुए कोरबा जाने वाली ट्रेनों को अम्बिकापुर तक भी चलायी जाए।अम्बिकापुर से रेनुकूट तथा अम्बिकापुर से बरवाडीह रेल लाइन निर्माण को तत्काल स्वीकृति दी जाए।इस संबंध में जन प्रतिनिधियों द्वारा समय-समय पर प्रेषित पत्रों एवं दस्तावेजों को आपके संदर्भ हेतु संलग्न कर रही हूँ।अम्बिकापुर से रायपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस की सुविधा दी जाए।बस्तर से रायपुर तक रेल सेवा तत्काल प्रारंभ की जाय,जिससे बस्तर क्षेत्र का विकास हो सके।
सरगुजा अंचल के
लिए मिली बड़ी सौगात
केंद्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री सरगुजा सांसद श्री मती रेणुका सिंह के प्रयास से सरगुजा क्षेत्र में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा उनकी मांग पर महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए दो ट्रेनों के स्टॉपेज उदल कछार रेलवे स्टेशन एवं नागपुर रोड में दिया गया है।जिस पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह जी ने रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 18241/18242 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस एवं अंबिकापुर- दुर्ग एक्सप्रेस का उदल कछार एवं नागपुर रोड एवं ट्रेन नंबर 18755/18756 अंबिकापुर-शहडोल एवं शहडोल- अंबिकापुर एक्सप्रेस का उदल कछार एवं नागपुर रोड में ठहराव स्वीकृत किया गया है जिससे यात्री लाभान्वित होंगे। संभावना है कि केंद्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री श्री मती रेणुका सिंह आज उदल कछार स्टेशन में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे की ओर रवाना करेंगी।