झांसी: भाजपा मे चिंतन और बुद्विजीवी वर्ग से आने का दावा करने वाले सीनियर नेता रामतीर्थ सिंघल इन दिनो मेयर चुनाव मे अपनी दावेदारी पूरे दमखम से कर रहे हैं। आइये आपको इनकी सोच की एक बानगी दिखाते हैं। आप खुद ही फैसला करिये कि यह जनता के लिये क्या करेगे?
Ramteerth Singhal shared Brijbihari Soni’s post.
2 mins
भाजपा के लिए, हर दम, हर जगह ।
रामतीर्थ सिंघल को आम जनता का नेता नहीं माना जाता है। पार्टी मे व्यापारी प्रकोष्ठ में उन्हे संघ से जुडे़ होने के कारण वरीयता मिलती है।
सिंघल के बारे मे आम जनता बहुत कम जानती है। समाज और पार्टी के इतर ही उनकी राजनैतिक धुरी घूमती है।
वैसे आपको बता दे कि रामतीर्थ सिंघल झांसी के एक सफल व्यापारी हैं। उनका बीड़ी का कारोबार, स्कूल, मॉल हैं। समाज सेवा मे अग्रणी होने का दम भरने वाले रामतीर्थ सिंघल स्वभाव से भले ही मिलनसार हो, लेकिन जनहित मे ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसके लिये उनकी चर्चा हो।
अब ताजा मामला देखिए। निकाय चुनाव सिर पर हैं। मेयर पद के लिये दावेदारो के नाम अखबारो की सुर्खियां बन रहे हैं। सभी दावेदार सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बनाये हुये हैं।
सिंघल साहब फेसबुक पर अक्सर सक्रिय रहते हैं। समारोहो मे भाग लेने के बाद फेसबुक पर पोस्ट करना उनकी खासियत है।
इन दिनो उन्होने एक पोस्ट डाली है। इसमे लिखा है-भाजपा के लिये हर दम, हर जगह। जबकि उन्हे जनता के लिये हर दम और हर जगह लिखना चाहिये था।
यानि अंदर की बात जुबां पर आ ही गयी। सिंघल साहब अब इस पर जो भी सफाई दे, यह तो तय है कि वो गरीबो के रहनुमा बनने की दिशा मे अब तक एक कदम भी नहीं चल पाएं हैं।
बरहाल, देखते रहिये। अन्य दावेदार अपनी कैसे कला दिखाते हैं?