धूम धाम से मनाया गया रंगारंग कार्यकम ‘रंग रसिया’

धूम धाम से मनाया गया रंगारंग कार्यकम ‘रंग रसिया’
*(झांसी कल्चरल सोसायटी एवं बेतवा विहार आवासीय योजना, बालाजी रोड, के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कलाकारों ने अपनी गीत प्रस्तुतियों से श्रोताओं को किया मंत्र मुग्ध।)*
झांसी दि 15 मार्च 2025 को वीर सावरकर पार्क, बेतवा विहार आवासीय योजना उन्नाव बालाजी रोड पर रंगारंग कार्यक्रम रंग रसिया झांसी कल्चरल सोसायटी के उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में बेतवा विहार आवासीय योजना, शिवातां होम्स, अयोध्यापुरी, पंचवटी, एवं ग्राम बूढ़ा के स्थानीय निवासी भारी संख्या में सम्मिलित हुए।
झांसी कल्चरल सोसायटी के संस्थापक श्री अरुण भाटिया द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, मां सरस्वती जी को पुष्पार्चन किया गया एवं एक भजन प्रस्तुत कर कार्यकम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में फूलों से होली खेली गई, सभी उपस्थित नागरिकों ने आपस में गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं एवं ठंडाई का सेवन किया।
श्री सुनील निरंजन, श्री सी पी सिंह, ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर झांसी कल्चरल सोसायटी के सदस्य सर्वश्री अजय सिसोदिया, अनिल खड्डर, राजेश सेन, पवन श्रीवास्तव, आफताब अली प्रभात सविता, राकेश मेहरोत्रा, शहरोज आलम, आकाश लाक्षाकार, श्रीमती मीनू ढल, श्रीमती रंजना झा आदि कलाकारों द्वारा गीत प्रस्तुत किए गए। श्री पंकज प्रजापति द्वारा अपनी स्वरचित रचना भी प्रस्तुत की गई, जिसकी सभी उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने भूरि भूरि प्रशंसा करी। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री किशोर चक्रवर्ती द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त श्रोताओं को भी अपनी प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया गया। जिसके अंतर्गत श्री मुकेश तिवारी, श्री उमेश दुआ, श्री सुनील लोहिया, श्रीमती पूजा अग्रवाल श्रीमती मंजू लोहिया आदि ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं जिनकी श्रोताओं ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
कार्यक्रम में बेतवा विहार निवासी सर्वश्री डॉ पंकज लवानिया, डॉ पवन कुमार, डॉ राजीव नंदन, श्री सी पी सिंह, श्री सुनील निरंजन, श्री अरविंद पाण्डेय आदि ने सफल आयोजन किया। इस अवसर पर श्री बृज नंदन राजपूत, श्री हरीश वर्मा, श्री बी पी शुक्ला, श्री बृजेश बरदिया,श्री वी वी आर्य जी एवं अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिक व श्रीमती अंकिता लवानिया, श्रीमती सुधा, श्रीमती रचना, श्रीमती पिंकी निरंजन, श्रीमती कुमुद खेरा आदि भी उपस्थित रहे।
झांसी कल्चरल सोसायटी के सदस्य श्री विपिन अग्रवाल, दीपक वशिष्ठ, राजीव खेरा अभय अग्रवाल, अरविंद अरोरा, बृजेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
कार्यकम के अंत में श्री अरुण भाटिया द्वारा संबोधन कर सभी उपस्थित नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने गीतों की प्रस्तुति पर, खूब नृत्य कर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *