झांसी: हालांकि फंडा तो पुराना है, लेकिन माहौल नया है। विपक्ष में रह कर सक्रिय होने की अदा दिखाने वाले प्रतिपाल सिंह यादव ने छाओ से नाता जोड़ लिया है। उन्होने जो मुहिम शुरू की है, वो सामाजिक होने के साथ दूरगामी भी साबित हो सकती है।
युवा दिलो की धड़कन कहे जाने वाले प्रतिपाल सिंह यादव दाउ इन दिनो पूरी तमन्यता के साथ सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्हे अपनी जमीन की तलाश तो है ही, साथ ही यह भी दिखाना है कि काम करने के लिये समय और हालातो का इंतजार नहीं करना चाहिये।
प्रतिपाल सिंह यादव अपनी पूरी टीम के साथ पिछले दो दिन से बीकेडी मे छात्रांे के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के चित्र वाले फार्म लेकर छातरो के बीच पहुंचे प्रतिपाल ने हर किसी की समस्या को संज्ञान मे लिया। उन्हे हल करने का आश्वासन भी दिया। प्रतिपाल की इस अदा मे सामाजिक दृष्टिकोण भी नजर आया। उन्होने परिसर मे वृक्षारोपण किया। इस दौरान मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के नेशनल अध्यक्ष गौरव दुबे भी मौजूद रहे। उन्होने प्राचार्य डा. बाबूलाल तिवारी से भी मुलाकात की।
गौरव ने प्रतिपाल व उनके साथियो की सक्रियता को सलाम किया। उन्हांेने सभी सपाईयो से आहवान किया कि वो छात्रांे की समसया के समाधान की दिशा मे काम करते रहे। इस अवसर पर हैप्पी चावला, सैयद अली, नितिन यादव, प्रशान्त आदि मौजूद रहे।