नई दिल्ली 7 सितम्बरः देश की पहली कहंे या दूसरी पूरे तौर पर रक्षा मंत्री का पद संभालने वाली निर्मला सीतारमन ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया। पूजा पाठ के बाद कार्यभार संभालते ही उन्हांेने अपनी प्राथमिकताआंे को भी बताया।
गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर के गोवा का मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद रक्षा मंत्री का पद खाली था। अरूण जेटली इसे देख रहे थे। अब निर्मला को यह जिम्मेदारी दी गयी है। उन्हांेने कहा कि कंपनियांे से मेलजोल और कार्यप्रणाली मंे पारदर्शिता उनकी प्राथमिकता होगी।
गुरुवार को रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत रक्षा सामग्री का एक बड़ा खरीदार है. हालांकि, अब कई उत्पाद भारत में भी बनाए जा रहे हैं. भारत में जो रक्षा उत्पादक काम कर रहे हैं उनके लिए दुनिया में बाजार पर भी नजर होगी. इसके साथ ही सुरक्षाबलों का कल्याण, तैयारियां और उनके परिवार का कल्याण भी हमारी प्राथमिकता होगी.