निर्मला हांेगी देश की नयी रक्षा मंत्री, पीयूष को रेल

नई दिल्ली 3 सितम्बरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बार अपने मत्रिमंडल के पत्ते ऐसे फेटे कि महिलाआंे पर भरोसा जताने की कोशिश की। उन्हांेने उमा भारती को मंत्रिमंडल से बाहर नहीं किया। निर्माला सीतारमन को रक्षा मंत्रालय और पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय सौंपा है। स्मृति इरानी को भी महत्वपूर्ण विभाग दिया गया है। आजाद भारत मंे यह दूसरी बार होगा, जब इंदिरा गांधी के बाद निर्मला सीतारमण रक्षामंत्रालय का काम देखंेगी।

स्मृति ईरानी को संचार मंत्री बनाया गया है. टैक्सटाइल मंत्रालय भी स्मृति ईरानी के पास रखा गया है. नितिन गडकरी को गंगा एवं जल संसाधन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं उमा भारती को पेयजल-सफाई मंत्री बनाया गया है. हरदीप पुरी को आवास और शहरी मामलों (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अल्फ़ोंस को पर्यटन राज्य मंत्री बनाया गया है. धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम और कौशल विकास मंत्रालय दिया गया है. आरके सिंह को ऊर्जा मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.

सत्यपाल सिंह को मानव संसाधन विकास मंत्रालय राज्य मंत्री बनाया गया है. अश्विनी चौबे को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री बनाया गया है. विजय गोयल से खेल मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार का जिम्मा वापस लिया गया है. राज्यवर्धन राठौड़ को इस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राठौड़ सूचना और प्रसारण मंत्रालय के राज्य मंत्री भी बने रहेंगे. विजय गोयल को अब संसदीय कार्य राज्य मंत्री बनाया गया है. शिव प्रताप शुक्ला को वित्त राज्य मंत्री बनाया गया है. नरेंद्र तोमर को ग्रामीण विकास और खनन मंत्रालय सौंपा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *