नोएडा – पुलिस की ठग-ठग गैंग के 2 बदमाशों से हुई मुठभेड़

नोएडा – पुलिस की ठग-ठग गैंग के 2 बदमाशों से हुई मुठभेड़ , मुठभेड़ में दीपक और तरुण नाम के बदमाश घायल , पुलिस ने दोनों हॉस्पिटल में कराया भर्ती, 2 तमंचे, गुलेल, लैपटॉप 2 मोबाइल, बाइक बरामद , कारों में गुलेल से निशाना लगाकर शीशा तोड़ते थे , फिर लैपटॉप और मोबाइल चोरी करके फरार हो जाते थे , एक्सप्रेसवे थाना पुलिस की सेक्टर 168 के पास हुई मुठभेड़.

अमरोहा – संदिग्ध हालत में पिता-पुत्र ने खाई कीटनाशक दवा, पुत्र की मौत, पिता अस्पताल में भर्ती, परिवार की महिला के किसी व्यक्ति से थे अवैध सबंध, नाराज पिता-पुत्र ने संदिग्ध हालत में खाया कीटनाशक, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी , थाना सैदनगली के खरसौली का मामला.

शामली- बाइक सवारों ने सीमेंट व्यापारी पर की फायरिंग, व्यापारी ने पड़ोसी के घर में घुसकर बचाई जान , वहां भी आरोपियों ने शटर पर फायरिंग की, कैराना में मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर फायरिंग की, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी फरार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *