नोएडा : 24 घंटे में 14 लोगों की संदिग्ध मौत, हीट वेव और लू के चलते मौत की आशंका,सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,6 से 7 के करीब अज्ञात शव मिले पूरे ज़िले में
UP : बुलंदशहर में नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या,जंगल में पशुओं को चारा लेने गई थी नाबालिग,जंगल में दुष्कर्म के बाद की गई मासूम की हत्या ,नाबालिग की हत्या से इलाके में फैली सनसनी ,सूचना पाकर पहासू थाना पुलिस पहुंची मौके पर,गर्दन कटा शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पहासू थाना क्षेत्र के नगला जगत गांव का मामला.
फिरोजाबाद – अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार युवक को अस्पताल ले जाते हुई मौतसअराव क्षेत्र के मैनपुरी रोड भारौल गांव के पास की घटना
श्रावस्ती – तार सही करते समय युवक को लगा करंट ,करंट की चपेट में आने से युवक घायल,इकौना थाना क्षेत्र के इकौना बाईपास की घटना
फिरोजाबाद – बस स्टैंड पर खड़ी 2 कारों में अचानक लगी आग,धू धू कर निकली आग लपटों से जल राख हुई खाक,फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू,नगर सिरसागंज में पालिका बस स्टैंड प्रांगण का मामला
