नई दिल्ली 30 अक्टूबरः अगले महीन यानि 8 नवबंर को मोदी सरकार के नोटबंदी फैसले को एक साल पूरा हो जाएगा। नोटबंदी और जीएसटी पर कांग्रेस अब सरकार को घेरने की तैयारी मे है। इसके लिये आज राहुल गांधी ने बैठक बुलायी।
इसमे दिग्गजो ने मंथन किया।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी लगातार नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमले कर रहे हैं। टवीट के जरिये किये जा रहे हमलों ने बीजेपी को यह कहने पर मजबूर कर दिया कि राहुल गांधी बोलने तो लगे।
आज हुयी बैठक मे तय किया गया कि संसद और बाहर दोनो जगह कांग्रेस सरकार पर हमला बोलगी।राहुल गांधी गुजरात और हिमाचल चुनाव मे इस मुददे को प्रमुखता से उठाएंगे।
माना जा रहा है कि नोटबंदी से उपजे हालातो को कांग्रेस पूरी तरह से भुनाने की तैयारी मे है। राहुल गांधी का कहना है कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी को मनमाने तरीके से लागू किया, जिसके चलते पूरे देश के व्यापारी और आम आदमी परेशान हैं।
उन्होने मोदी सरकार के कार्य को मोदी मेड डिजास्टर की संज्ञा दी है।