आगरा 23 सितम्बरः आगरा पैसंेजर का एक डिब्बा आगरा मे पटरी से उतर गया। हालकि इस हादसे मे कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। ग्वालियर-आगरा पैंसेंजर यहां आ रही थी।
इससे पहले अगस्त महीने में मुजफ्फरनगर के पास उत्कल एक्सप्रेस के कई डिब्बों के पटरी से उतरने से करीब 23 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं मई महीने में उन्नाव रेलवे स्टेशन पर लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन डीरेल हो गई थी। ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतरे थे। लगातार हो रहे हादसों के चलते रेलवे मंत्रालय में भी बदलाव किए गए और सुरेश प्रभु की जगह पीयूष गोयल को रेलमंत्री नियुक्त किया गया लेकिन फिलहाल हादसों में कोई रोक नहीं लग रही।