महराजगंज- पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, हत्या कर धान के खेत में छुपाया शव, पुलिस ने शव बरामद कर कराया पोस्टमार्टम, मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार,बेटा न होने से नाराज पति ने पत्नी की हत्या की, दो बेटियों की मां थी मृतक पूनम,श्यामदेउरवा थाना के गोधवल गांव की घटना.
मुंबई से सटे मुंब्रा इलाके में में हुआ जोरदार ब्लास्ट, 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल
आगरा ब्रेकिंग,,ट्रक की चपेट मेंस्कूटी सवार महिला की मौत, 4 साल की नातिन भी घायल
बटेश्वर से भंडारा कर अपने मायके पति के साथ स्कूटी से घर वापस लौट रही थी महिला। दिल्ली के मुकुंद विहार निवासी है मृतक मिथिलेश शर्मा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत भदरौली बिजली घर के पास की घटना।
बेंगलुरू – तेजस विमान में पीएम मोदी ने भरी उड़ान।।बेंगलुरू से पीएम मोदी ने तेजस में भरी उड़ान। बेंगलुरू में पीएम मोदी ने HAL का दौरा किया। भारत में HAL कंपनी ने ही तेजस विमान बनाया है। मेड इन इंडिया लड़ाकू विमान है तेजस.