अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एसएम टावर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
हम प्रभु राम के अनुयायी हैं, सहिष्णु हैं पर कायर नहीं- डॉ० संदीप सरावगी
झाँसी। अयोध्या जी में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण विश्व जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो रहा है अयोध्या के साथ पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। 500 वर्षों के संघर्षों के बाद अयोध्या में रामलला पुनः विराजमान हो रहे हैं इसके पीछे सैकड़ो लोगों का बलिदान और संघर्ष निहित है। त्रेता युग में प्रभु श्री राम के जन्म के समय ग्रह नक्षत्रों के जो संयोग बने थे कुछ वैसा ही संयोग 22 जनवरी 2024 को बन रहा है इसीलिए इस दिन अयोध्या जी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन सुनिश्चित किया गया। यह दिन पूरे सनातन धर्म के लिए गौरवपूर्ण दिवस है सनातन धर्म के अनुयायियों के उत्साह को देखकर यह कहा जा सकता है कि राम जन जन के हैं राम सबके मन में हैं। इस अवसर पर संघर्ष महिला संगठन, संघर्ष सेवा समिति एवं एस. एम. टावर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में सोसायटी प्रांगण स्थित राम मंदिर पर सुंदरकांड एवं प्रभु श्री राम की आरती का भव्य आयोजन किया गया तथा आचार्य श्याम सोनकिया द्वारा विधिवत पूजन कराया गया, जिसमें एस. एम टावर रहवासियों सहित सैकड़ों लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। सभी ने राम भजन गाकर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक दूसरे को बधाइयां दी, पुष्प वर्षा की गई एवं मिष्ठान खिलाकर खुशियां बांटीं तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने कहा सनातन धर्म सभी धर्मों में श्रेष्ठ है हमारा धर्म हमें सहिष्णुता और मानवता का पाठ सिखाता है लेकिन जब भी सनातन पर अत्याचार हुआ है भगवान ने अवतार लेकर दुष्टों का संहार किया है। अयोध्या में श्री राम की पुनः प्राण प्रतिष्ठा यह सिद्ध करती है कि सत्य की हमेशा विजय होती है और अधर्म ज्यादा समय नहीं टिकता। आज के इस शुभ अवसर पर समस्त सनातनियों से निवेदन है कि वे आज का दिन दीपावली से भी बड़े उत्सव के रूप में मनायें और पूरी दुनिया को दिखायें कि हम अपने धर्म के प्रति कितने अडिग हैं। वहीं संघर्ष महिला संगठन की अध्यक्ष सपना सरावगी ने कहा कि राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं उन्होंने धर्म के लिए अपना सर्वस्व त्याग दिया और पिता के वचन के लिए वनवास चले गये। एक पुत्र के रूप में, पति के रूप में और पिता के रूप में प्रभु श्री राम ने जो समाज के समक्ष आदर्श प्रस्तुत किया वह अनुकरण योग्य है, हमारी पौराणिक कथाएं हमें सत्य, अहिंसा और आदर्श मार्ग पर चलना सिखाती हैं अन्य किसी धर्म में यह विशेषता देखने को नहीं मिलती। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन सनातन हमारे लिए सर्वोपरि है मैं इस अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई देती हूँ। इस अवसर पर सोनिया सिंह, रचना कुदरया, शेफाली अग्रवाल, सिमरत जिज्ञासी, ट्विंकल बंसल, रक्षा शर्मा, प्रियंका पारीछा, स्वप्निल अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, राधा अग्रवाल, कल्पना पटेरिया, नेहा तिवारी, तांया कुदरया, पुनीत गुप्ता, राशी गुप्ता, सुमित अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, रोहित गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, विमल गुप्ता, किशोरी गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, राकेश जिज्ञासी, ज्ञानेश नगरिया, रजनी नगरिया, सुनीता अग्रवाल, राजू कमरया, सुलेखा अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, करन गुप्ता, कृतिका गुप्ता, शुभम जैन, बसंत गुप्ता, सुशांत गेड़ा, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, आशीष विश्वकर्मा, भरत कुशवाहा, मिथुन कुशवाहा, रामू प्रजापति एवं एस. एम. टावर के निवासियों सहित सैकड़ों रामभक्त उपस्थित रहे।