पत्रकारिता देश व समाज की ऐसी सेवा है,जो हमें सच्चाई से रूबरू कराती-डॉ. संदीप

पत्रकार एकता संघ की महानगर इकाई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

झाँसी | पत्रकार एकता संघ की नवनिर्वाचित महानगर इकाई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह राजकीय संग्राहलय में प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश उदैनिया की अध्यक्षता व मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल के संचालन में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए. इसके उपरांत समस्त अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी ने नवनिर्वाचित महानगर जिला अध्यक्ष ध्रुव दुबे व महिला महानगर अध्यक्ष स्पर्श ममता गोस्वामी को और उसके बाद विशिष्ठ अतिथि मनोज कुमार, बृजेन्द्र सिंह यादव भोजला बृजमोहन यादव, कुसुम साहू, सचिन्द्र यादव, विमलेश परिहार अध्यक्ष ने संघ के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई,। मुख्य अतिथि डॉ संदीप सरावगी ने कहा कि पत्रकारिता देश व समाज की ऐसी सेवा है,जो हमें सच्चाई से रूबरू कराती
है। उन्होंने पत्रकारों को संरक्षण दिए जाने व सामुहिक बीमा सुविधा के साथ एक भवन की भी आवश्यकता बताई। पत्रकारों से सच को सच व झूठ को झूठ लिखने की अपील की।पत्रकारिता को समाज का आधार स्तम्भ बताया और पत्रकार एकता संघ को सहयोग का भरोसा दिया। वही विशिष्ठ अतिथियों ने कहा कि पत्रकार कड़ी मेहनत करके जनता की आवाज को मीडिया में उठाते है,इसलिए पत्रकारों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने आज के कठिन दौर में पत्रकारिता को एक चुनौती बताया। अध्यक्षीय उद्बोधन में ओम प्रकाश उदैनिया ने निष्पक्ष पत्रकार है,जो अपनी जान जोखिम में डाल कर भी सच लिखने की हिम्मत करते है। पत्रकारिता के वजूद को बचाये रखने के लिए पत्रकारों को अपने दायित्व का बोध रखना चाहिए। पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियो द्वारा अतिथियों का बुके,शाल व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत भी किया गया। उक्त अवसर पर छोटी छोटी कन्याओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वही कार्यक्रम में लॉयंस क्लब सेनेटेरियल के समाजसेवी विकास चौरसिया ने मुख्य अतिथि डॉ संदीप सरावगी, प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश उदैनिया व मंडल अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल को राम दरबार का चित्र भेंट किया.

इस अवसर पर सबा खान, पूनम परिहार, कविता भिलवारे, मीना दोहरे, खुशबु गोस्वामी, अनिल मौर्य, रुद्राक्ष गुप्ता,वरुण अग्रवाल, राम लखन तिवारी अजय कुमार, सुरेंद्र राजपूत, अनुराग तिवारी, गोविन्द सिंह परिहार, मुस्ताक अली आनंद चावला, पियूष श्रीवास्तव, राजकिशोर, राहुल सिंह बरुआसागर, राशिद पठान, सोनू साहू, शमीम राईन , सोनू साहू, हिमांशु मिश्रा अमित साहू, मुर्तजा वेग, संजीव गोस्वामी, अंशु मिश्रा, विष्णु प्रजापति, नरेंद्र यादव, अमित वर्मा, मनीष शेषा, राकेश, दीपांशु, हरीश कुमार वीरू, देवेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *