पांच साल बाद महिला न्यूज एंकर का कंकाल सड़क के नीचे से बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5 साल पहले लापता न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना लश्कर के शव का अवशेष (कंकाल) कोरबा में फोरलेन पर सड़क के नीचे से बरामद हो गया है। कोरबा में एक निजी न्यूज चैनल की एंकर सलमा सुल्तान वर्ष 2018 में लापता हो गई थी, कुसमुंडा थाना में परिजनों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 5 वर्ष बाद मामले में खुलासा होने के साथ पुलिस ने कोरबा दर्री फोरलेन सड़क की खुदाई कराई। मौके से बोरी में बंधे शव के अवशेष प्राप्त हुए हैं। एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या उसी के ब्वॉयफ्रेंड मधुर साहू ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मधुर के साथी और फिर शव को छिपाने में मदद करने वाले तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। सलमा मधुर के लिए गले की हड्डी बन गई थी, मधुर का एक बार तलाक हो चुका था। सलमा से उसका अफेयर था, सलमा मधुर पर शादी का दबाव बना रही थी लेकिन मधुर इनकार करता रहा।

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*==============================*

*1* चांद पर कदम रखते ही इतिहास रच देगा ISRO, चंद्रयान-3 की लैंडिंग का काउंटडाउन जारी

*2* इसरो बोला- ‘तय समय पर ही होगी चंद्रयान-3 की लैंडिंग’, कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सरकार को दी बधाई

*3* पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका में देखेंगे चंद्रयान-3 की लाइव लैंडिंग, इसरो से वर्चुअली जुड़ेंगे

*4* चांद पर आज भारत के कदम : चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए देश-भर में हो रहे पूजा-पाठ,और हवन

*5* ‘केंद्र पर 18 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों का मनरेगा मजदूरी का करोड़ों बकाया’, कांग्रेस का दावा

*6* मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनरेगा बजट में कटौती के लिए केंद्र की आलोचना की, कहा- कोविड लॉकडाउन के दौरान मनरेगा एक जीवनरक्षक था

*7* राहुल लद्दाख दौरे पर, 4 दिन में 700KM बाइक चलाई, आज कारगिल के जंस्कार जाएंगे; लिखा- मोहब्बत का सफर जारी है

*8* मिजोरम में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत; बचाव अभियान जारी

*9* रॉबर्ट वाड्रा बोले- मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं, कहा- ऑफर मिला हमारी पार्टी में आ जाओ, ED और जांच एजेंसियों से छुटकारा मिल जाएगा

*10* छत्तीसगढ़ CM के करीबियों पर ED का छापा, भूपेश बघेल ने मोदी और शाह को अमूल्य उपहार के लिए कहा थैंक्यू.

*11* ‘चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों को 17 महीने से नहीं मिला वेतन’ दिग्विजय सिंह का फर्जी दावा; बीजेपी ने किया पलटवार

*12* नागपुर में अमेजन के कार्यालय पर मनसे कार्यकर्ताओं का हमला, पाकिस्तानी झंडे की बिक्री का आरोप

*13* PMEAC के चेयरमैन ने एक GST रेट पर द‍िया जोर, कहा-कई टैक्‍स स्‍लैब से सरकार को नुकसान

*14* “मैं जिंदा हूं और ठीक हूं…” Heath Streak ने अपनी मौत की खबर को बताया अफवाह, कहा- झूठ बोलने वाला मांफी मांगे,जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर सनसनी बनी थी। 

*15* बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर
*===============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *