नई दिल्ली 27 मई। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी हार के बाद पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है ।
माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव नाराजगी के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बड़े बदलाव करने के लिए तैयार हो गए हैं।
मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की चुनाव में प्रदर्शन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की लापरवाही को दोषी माना है । उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता की नब्ज को पकड़ने में नाकाम रहे हैं।
अखिलेश यादव ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों से बात कर हार के कारणों की पूरी रिपोर्ट मांगी है. पदाधिकारियों को लताड़ लगाने के बाद मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव से भी अलग से बात की.
बैठक में चर्चा जोरों पर रही कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को हटाया जा सकता है. उनकी जगह ओमप्रकाश को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा भी रही, हालांकि अखिलेश ने इस मामले में कोई फैसला नहीं किया।
सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव संगठन में आमूल-चूल बदलाव लाने के मूड में हैं. अभी हर किसी की रिपोर्ट का इंतजार है, ऐसे में उसके बाद ही बड़ा एक्शन हो सकता है।