पीएम मोदी की ‘गमछा पॉलिटिक्स’ हुई सुपरहिट

*1* नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री, 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली; इनमें भाजपा के 14, जदयू के 8, चिराग के 2 मंत्री; एक मुस्लिम चेहरा

*2* पीएम मोदी की ‘गमछा पॉलिटिक्स’ हुई सुपरहिट: प्रचार से नतीजे और अब शपथ तक… हर मंच पर बिहारी अंदाज़

*3* नीतीश कैबिनेट में 10 नए मंत्री, एक मुस्लिम चेहरा, तेजप्रताप को हराने वाले संजय सिंह को मौका; 26 में 3 महिलाएं, हिस्सेदारी 11
*4* सुप्रीम कोर्ट बोला-राज्यपाल विधानसभा से पास बिलों को न लटकाएं, बिल मंजूर करें, लौटाएं या राष्ट्रपति को भेजें; डेडलाइन नहीं, लेकिन देरी पर दखल देंगे

*5* हेल्थ इंश्योरेंस सस्ता होगा, बढ़ते प्रीमियम पर रोक लगेगी, एजेंट का कमीशन 20% तक घटाने और पैकेज रेट कम करने की तैयारी

*6* ‘3 दिन में खुद हटाओ, नहीं तो तोड़ने का खर्चा भी वसूलेंगे’, Al-Falah यूनिवर्सिटी चेयरमैन के घर पर बुलडोजर का साया,महू कैंट बोर्ड का नोटिस

*7* दिल्ली से पहले जयपुर और अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में भी अल-फलाह कनेक्शन! चौंकाने वाले खुलासे

*8* ‘BJP बेहतर लगती है तो कांग्रेस में क्यों हैं?’ शशि थरूर ने की पीएम मोदी की तारीफ तो कांग्रेस नेताओं ने बोला अपने ही MP पर हमला

*9* अनिल अंबानी पर ED का शिकंजा,1400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क

*10* शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद; सेंसेक्स 446 अंक उछला, निफ्टी 26150 के पार

*11* शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर, मेडिकल टीम ने अनफिट बतामया, गर्दन में खिंचाव के कारण पहला मैच बीच में छोड़ा था

*12* 350 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी, तब मोदी और शरीफ ने मुझे फोन किया; ट्रंप का नया दावा

*13* WhatsApp में एक खतरनाक सिक्योरिटी खामी का खुलासा हुआ है, जिसने दुनिया भर के करीब 3.5 अरब यूजर्स के फोन नंबर और प्रोफाइल डेटा को जोखिम में डाल दिया। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस खामी के बारे में Meta को 2017 से जानकारी थी, लेकिन कार्रवाई देर से हुई।

*================================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *