पुलिस अधिकारियो के संपर्क मे थी हनीप्रीत

नई दिल्ली 4अक्टूबरः बाबा राम रहीम की बेटी हनीप्रीत को आज पुलिस की 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। इस बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है कि हनीप्रीत पिछले पांच दिनो  से पुलिस के बड़े अधिकारियो  के संपर्क मे  थी, लेकिन उसे बंदी नहीं बनाया गया।

हनीप्रीत का केस हाईप्रोफाइल है। मीडिया की सहानुभूति बटोरने से लेकर डेरे के आदेश पर चल रही हनीप्रीत को क्यो  पिछले 40 दिनो  से लापता माना गया,यह सवाल सभी को परेशान किये है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि हनीप्रीत के सरेंडर को लेकर उसके वकील ने पुलिस को पहले ही सूचना दी थी. हनीप्रीत पहले ही मीडिया के सामने आकर सहानुभूति कार्ड खेलने का प्लान बना चुकी थी. यहां तक कि पंजाब पुलिस को भी हनीप्रीत की जानकारी थी, लेकिन पंजाब में उसके खिलाफ कोई केस दर्ज न होने की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया.

सूत्रों के मुताबिक, हनीप्रीत चंडीगढ़ से 25 किमी. दूर पटियाला के बानुर इलाके के एक रिसोर्ट में भी रही थी. सब कुछ प्लान के अनुसार किया जा रहा था. डेरे की तरफ से ही हनीप्रीत को मीडिया से बात करने की सलाह दी गई थी. हनीप्रीत तो 26 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर पुलिस के सामने सरेंडर करने वाली थी. लेकिन बाद में उसने प्लान बदल लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *