*अलीगढ*
*पुलिस की फर्जी मुठभेड़ की खुली पोल।*
– गोली लगे युवक ने पुलिस की फर्जी मुठभेड़ की खोली पोल।
– युवक ने बताया भुजपुरा से सुबह 7 बजे पुलिस ने उठाया,
– देर रात में आँखों पर पट्टी बांधकर जंगल में ले गए पुलिस कर्मी,
– पैर में गोली मारकर घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे पुलिस कर्मी,
– गोली लगे घायल युवक ने बयां की फर्जी मुठभेड़ की पूरी दास्तां,
– अलीगढ़ लोधा थाना क्षेत्र में गढ़ी मई पूरी मुठभेड़ की कहानी,
*मिर्जापुर*
– बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी पर मुकदमा दर्ज होने का मामला पकड़ा तूल।
– बीजेपी के नेताओं ने लालगंज थाना का किया घेराव।
– गुरुवार को बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष पर दर्ज हुआ था गैर इरादतन हत्या का मुकदमा।
– सड़क दुर्घटना में हुई मौत को साजिश बताकर दर्ज कराया गया था मुकदमा।
– जिलाध्यक्ष ने कहा था हमारे खिलाफ रचा गया राजनीतिक षड्यंत्र।
– लालगंज थाना क्षेत्र का मामला।
