*मैनपुरी – ब्रेकिंग*
पुलिस ने 48 घण्टे में अपहरण कर्ताओ के चंगुल से बालिका को किया बरामद
सीसीटीवी, मोबाईल व मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने जुटाये थे सुराग
स्वाट टीम व थाना पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की चारों तरफ से की घेराबन्दी
खुद को घिरा देख बच्ची को छोड़ भागे बदमाश
एसएसपी विनोद कुमार ने घटना के खुलासे को गठित की थी कई टीम
बच्ची मिलते ही स्वाट प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने बच्ची को गोद में उठाकर किया सुरक्षित
48 घंटे में पुलिस ने बरामद करके ली राहत की सांस
दो आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
अपहरणकर्ताओं ने इटावा के सैफई थाना क्षेत्र में ग्राम झिंगूपुर में एक चाय की दुकान पर बच्ची को छोडा
पूरा मामला कुर्रा थाना क्षेत्र के गाँव मोहब्बतपुर से कन्या भोज के बहाने घर से अपहरण हुई 9 वर्षीय बालिका का ।
