पूरा परिवार मिलकर करता है चोरी

लखनउ 13 सितम्बरः क्या आपने कभी सोचा कि कोई परिवार मिलकर चोरी कर सकता है? जी हां,यह सच है। हालांकि यह परिवार अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा, लेकिन सीसी कैमरे मे कैद हो गया।

वाराणसी के चेतगंज मे  एक ज्वैलर्स की दुकान है। जाहिर सी बात है कि दुकान पर सोने-चांदी के जेवर लेने वालो  की भीड़ लगती है। दुकान पर अक्सर ग्राहक आते जाते रहते हैं। 1 सितम्बर को दिन मे  दुकान पर कुछ ग्राहक थे। दुकानदार उन्हे  सामान दिखा रहा था।

इस बीच कुछ लोग दुकान मे  आये। इनमे  बच्चे, महिलाएं व पुरूष शामिल थे। ग्राहक होने के नाते दुकानदार ने उन्हे  सामान दिखाया। दुकान का सामान देखते समय पूरे परिवार ने वो किया, जिसके बारे मे  दुकानदार कल्पना भी नहीं कर सकता।

परिवार के सदस्यो ने मिलकर दुकान का सामान चुराया। दुकानदार को भनक तक नहीं लगने दी। जब यह लोग चले गये, तो दुकानदार को लगा कि दुकान से सामान गायब है। सामान नहीं मिला, तो दुकानदार को शक हुआ और उसने सीसी फुटेज देखे।

सीसी कैमरे मे  दिख रही तस्वीरों का नजारा देखकर दुकानदार हैरान रह गया। पूरा परिवार जेवर लेकर भागा था। परेशान दुकानदार की हालत खराब हो गयी। उसने पुलिस को सूचना दी है।

ऐसे मे  सवाल यही उठ रहा कि आखिर चोरी करने वाला कौन सा परिवार है। अगली बार आप भी सावधान रहंे। पता नहीं कौन किस वेश मे  चोरी करने आ धमके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *