पूरे देश में मोदी की गारंटी की चर्चा, इसलिए अबकी बार…’400पार

1* ‘पूरे देश में मोदी की गारंटी की चर्चा, इसलिए अबकी बार…’400पार, हरियाणा को PM ने दी 10 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात –

*2* पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और शिलान्यास किया। इस दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह मौजूद हैं

*3* पीएम मोदी ने कहा कि भारत में जी 20 का सफल सम्मेलन आपके आशीर्वाद से हुआ। तिरंगा चंद्रमा पर पहुंचा, जहां कोई नहीं पहुंच सका। कहा कि यह सब आपके आशीर्वाद से हुआ। पीएम ने कहा कि 10 वर्ष में भारत 11वें नंबर से उठकर पांचवे नंबर की आर्थिक महाशक्ति बना है

*4* मोदी बोले- कांग्रेस अपना एक स्टार्टअप नहीं संभाल पा रही, इनका ट्रैक रिकॉर्ड घोटालों और आतंकवाद बढ़ाने का, सैनिकों को कमजोर करने का रहा

*5* रेवाड़ी में पीएम मोदी बोले- ‘जो कभी नहीं चाहते थे राम मंदिर बने, वो भी अब श्रीराम बोलने लगे हैं, लोकतंत्र में सीटों का महत्व है लेकिन मेरे लिए जनता का अशीर्वाद बहुत बड़ी पूंजी है। आज पूरी दुनिया में भारत नई ऊंचाई पर पहुंचा है तो ये आप सब के आशीर्वाद के कारण

*6* कांग्रेस का आरोप- पार्टी के कई खाते फ्रीज किए गए, अजय माकन बोले- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 210 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली

*7* खरगे ने लिखा कि ‘ये लोकतंत्र पर बड़ा हमला है। भाजपा ने असंवैधानिक पैसा इकट्ठा किया है और भाजपा  चुनाव में उसका इस्तेमाल करेगी, लेकिन जो पैसा हमने लोगों से चंदा लेकर इकट्ठा किया, उसे सीज कर दिया गया है

*8* देश में बहु-दलीय व्यवस्था खतरे में’, बैंक खाते सीज होने पर खरगे का सड़क पर उतरने का एलान

*9* प्रियंका बीमार, न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगी, बिहार में तेजस्वी ने राहुल को बैठाकर चलाई जीप, नीतीश को बताया थका हुआ मुख्यमंत्री

*10* कांग्रेस के फ्रीज खातों से रोक हटी, पार्टी ने कहा था- ना बिजली बिल भर पा रहे, ना कर्मचारियों को सैलरी दे पा रहे,कुछ देर पहले पार्टी ने आरोप लगाया

*11* नीतीश के साथ आने पर बोले लालू-आएंगे तो देखेंगे, दरवाजा कभी बंद नहीं होता, राहुल के पीएम बनने पर कहा-कोई कमी नहीं है

*12* भारत बंद का कोई असर नहीं, दुकानें-संस्थान खुले, जाम में रेंगती रही दिल्ली

*13* किसान आंदोलन की वजह से देर; दिल्ली में 11 लोगों के जिंदा जल जाने पर दमकल विभाग के अफसर की दलील

*14* संदेशखाली जाने से रोकने पर BJP टीम कोलकाता लौटी, केंद्रीय मंत्री बोलीं- पश्चिम बंगाल में गुंडा राज; अनुसूचित आयोग ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट

*15* IND vs ENG राजकोट टेस्ट का दूसरा दिन, अश्विन के 500 टेस्ट विकेट पूरे, क्रॉले थर्ड मैन पर कैच आउट; इंग्लैंड 117/1

*16* लगातार चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार में में तेजी, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर, निफ्टी 22 हजार के उपर पार
*=============================*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *