झांसी- जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने समाजवादी पार्टी में बुदेलखण्ड के कद्दावर नेता व पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण सिंह यादव पर बडी कार्यवाही करते हुए उनकी राइफल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में दीप नारायण सिंह की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर सपा के घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन के तहत सपाइयों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया था। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के कार्यालय में घुस कर तोडफोड कर दी थी। इस मामले में प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
इसमें शामिल कई नेताओं के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गए थे। इसी क्रम में आज दीपनारायण सिंह निवासी ग्राम बुढावली मोंठ की राइफल का लाइसेंस जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया।
जिलाधिकारी ने आदेशित किया कि वह चौबीस घण्टे के अंदर अपनी लाइसेंसी रायफल गन को मय अुनज्ञा पत्र सहित थाना मोंठ झांसी में जमा कर दें। उन्होंने थाना प्रभारी मोंठ को निर्देशित किया है कि अनुज्ञापी दीपनारायण सिंह यादव के शस्त्र एवं अनुज्ञा पत्र को अविलम्ब थाना मोंठ झांसी पर जमा कराते हुये अपनी अनुपालन आख्या उनके न्यायालय में तीन दिवस के अंदर प्रेषित करें।