*पेरिस पैराओलंपिक में भारतीय एथलीटों ने रचा नया इतिहास…पैराओलंपिक के इतिहास में सबसे ज्यादा पदक जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया
खेलों के छठे दिन भारत ने हाई जंप और जैवलिन थ्रो के दोनों सिल्वर और ब्रॉन्ज अपने नाम करके इतिहास रच दिया
मंगलावर को भारत ने कुल पांच पदक अपने नाम किए, जिससे पेरिस पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या 20 हो गई है
*यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत के एक ही संस्करण में सर्वाधिक पदक हैं। इससे पहले भारत ने टोक्यो में 19 पदक जीते थे*
बता दें, पेरिस पैरालंपिक के लिए भारत ने अब तक का अपना सबसे बड़ा 84 एथलीट्स का दल भेजा है और भारत की नजरें इस बार 25 से अधिक पदक हासिल करने पर हैं
PM Modi: आज सिंगापुर यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी, रक्षा और ऊर्जा संबंधों को मजबूत करने पर रहेगा जोर*
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी दक्षिण पूर्वी एशिया में स्थित भौगोलिक तौर पर छोटे से देश ब्रुनेई की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गये हैं।
अगले तीन दिनों में दो देशों की यात्रा के पहले चरण में शाम तीन बजे पीएम मोदी का विशेष विमान ब्रुनेई दारुसलाम के हवाई अड्डे पर उतरा।
*वहां की सरकार ने आतिथ्य सत्कार दिखाते हुए क्राउन प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह को उनकी आगवानी के लिए भेजा।*