प्रदेश राज्य महिला आयोग की नई सदस्य मनीषा अहलावत से मिले रालोद नेता अजय रावत, बताई बुंदेलखंड की महिलाओं की समस्याएं रिपोर्ट:अनिल मौर्य

———————

*प्रदेश राज्य महिला आयोग की नई सदस्य मनीषा अहलावत से मिले रालोद नेता अजय रावत, बताई बुंदेलखंड की महिलाओं की समस्याएं*

*उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की नई सदस्य* व राष्ट्रीय लोकदल की (महिला प्रकोष्ठ) राष्ट्रीय अध्यक्ष *मनीषा अहलावत* जी से आज नई दिल्ली में आरएलडी के *पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अजय रावत* ने मुलाकात की और बुके देकर आयोग का सदस्य बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर रालोद नेता अजय रावत ने प्रदेश मे पिछड़े क्षेत्र बुंदेलखंड की महिलाओ की समस्याओं से उनको अवगत कराया और बुंदेलखंड पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। इस पर राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा जी ने कहा कि योगी सरकार महिला अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और महिला आयोग सभी पीड़ित महिलाओं के लिए खुला है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं। प्रदेश सरकार की अपराध और खासतौर से महिला अपराधों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है। मनीषा अहलावत ने कहा कि राज्य महिला आयोग के दरवाजे प्रदेश की सभी महिलाओं के लिए हमेशा खुले हैं। वहीं आयोग का प्रयास प्रदेश की हर पीड़ित महिला तक पहुंचने का होगा।
उन्होंने कहा कि वे और उनकी पूरी टीम प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। जल्द इसके लिए अपनी टीम के साथ मिलकर पूरी कार्ययोजना बनाएंगी। उन्होंने महिलाओं और बच्चियों के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि बच्चों की पहली पाठशाला घर होता है। उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ ही बेटों को संस्कारित किए जाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए। पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर महिला आयोग की सदस्या ने कहा कि घटना बेहद दु:खद है। वहां कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। घटना के बाद पश्चिम बंगाल की सरकारी मशीनरी का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसी किसी घटना का सरकार तत्काल संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *