नई दिल्ली 14 सितम्बरः रियान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की मौत का रहस्य दिन पर दिन गहरा रहा है। इस मामले मे रोज नये खुलासे हो रहे हैं। आज एक निजी चैनल पर प्रद्युम्न के दोस्त ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। उसने बताया कि हमसे खून साफ कराया गया।
प्रद्युम्न के दोस्त ने कहा है कि हत्या के बाद उसका बैग, खून से सना हुआ था, जो बच्चों के बीच ही लाकर रख दिया था। बच्चे ने यह खुलासा भी किया कि जब मैं क्लास में आया तो प्रद्युम्न का बैग और बॉटल खून से सना हुआ दिखा। एक लड़के से बोतल और बैग साफ कराया गया। एक लड़की से बैग से सारी बुक्स निकलवाई गई।
बच्चे अब स्कूल जाने तक से डर रहे हैं। उनका कहना है कि जैसे प्रद्युम्न का गला काट दिया है वैसे मेरा भी काट देगा। इससे पहले प्रद्युम्न की ही एक अन्य क्लासमेट ने अपने पिता से बताया था। क्लासमेट के पिता सुबोध ने कहा था कि मेड क्लास में आई और उसने कहा कि प्रद्युम्न के बैग में डायरी निकाल कर लाओ उसे चोट लग गई है। फिर कुछ देर बाद प्रद्युम्न के बैग से ही बोतल निकलवाई और उसी पानी से खून साफ कराया।
उन्होंने बताया कि टॉयलेट रूम में फैले खून को बच्चे से साफ कराया गया। सुबोध के अनुसार उन्हें यह बात उनकी बेटी ने बताई। बता दें कि शुक्रवार (8 सितंबर) गुरुग्राम के रायन इंटरनेशन स्कूल के टॉयलेट में दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की लाश मिली थी। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया है।